Wednesday, August 25, 2010

सोचता रहता हूँ

क्या बताऊ आजकल जो हाल है !!!!
काम का ठिकाना नहीं रहता है,
बस सोच में ख्याल ही ख्याल है,

किस सोच में डूबा रहता हूँ,
देखते मेरा परोसी भी परशान है|

आपनी खबर नहीं रहती  है,
राहो में चलते-चलते ठोकर लगती रहती है,
जब अपने सपने के बारे में सोचता हूँ,
आगे क्या करू....

सपनो की राह हमेशा धोंडली सी होती है,
जब तक सोच इस्धिर नहीं होती है,
अब ये इस्धिरता कैसे लाऊ,
मैं सोचता रहता हूँ |

सोच में डूबते को तिनके का सहारा चाहिए,
रहो में पथ दिखलाने वाला चाहिए,
अब इस हस्ती को कहा ढूंडू,
ये सोचता रहता हूँ|

बरसो में मिला है राह दिखलाने वाला,
हर पथ पर साथ ये रहने वाला,
मुझमे भी है बस्ता सबमे रहने वाला,
हरि कृपा का है आँचल प्यारा|||

अब सोच-समझकर सब है पाया,
जो कुछ भी है उसने दिलाया,
निमित मात्र हूँ इसलिए,
सोचता राह हु|

Monday, August 2, 2010

Happy FriendShip

A friend is one who is there when you ok and also when you not ok........
A friend is one who like what you are !! and also when you are !!!!
A friend is one who feel your emotions when you are and when you are not emotional.....
A friend is one who break rules for you.....
A friend is one who stops to fail in any way....any day......
A friend is one with whom you bail your day....everyday.....
A friend is like a ship that sail with the wind and against the wind.....
A friend is one who celebrates every day as a friendship day.........................


Happy Friendship day.....week.....month......year.......everyday....

Love you all
Neeraj