आज का अर्जुन,
सोचता नहीं समझता नहीं,
graduation से post graduation तक कुछ सीखता नहीं,
बड़े-बड़े सपने को भूलता नहीं||
आज का अर्जुन,
techonology को भूलता नहीं,
पर techonology को समझता भी नहीं,
करता है बड़ी-बड़ी बाते जो अपने में होता नहीं ||
आज का अर्जुन,
जीवन लक्ष्य जानता नहीं,
life जी रहा है,
पर life को जीने का experience नहीं||
समझ में नहीं आता,
जीवन लक्षी देये कहा नहीं,
भगवान् का बेटा हूँ,
उसका प्यारा-दुलारा क्यों नहीं,
उसका निमित मात्र हूँ,
पर 100 % efficient क्यों नहीं,
विचारो में पूर्ण हूँ,
दुर्रविचार कम क्यों नहीं,
bread - oriented जीवन जीता हूँ,
life - oriented जीवन हूँ नहीं,
कृष्ण का अर्जुन बन सकता हूँ,
कृष्ण का अर्जुन बनता क्यों नहीं|
जब तक है मुझे में जीने कि आग,
स्वधाये से अपरिचित रह सहता नहीं||
आज का अर्जुन ,
भगवान् कृष्ण का अर्जुन कैसे बन सकता नहीं||
No comments:
Post a Comment